- Advertisement -

सुलतानपुर-बार अध्यक्ष व महामंत्री में मार पीट,उभय पक्ष से पड़ी तहरीर,केस दर्ज

29

बार अध्यक्ष व महामंत्री में मार पीट,उभय पक्ष से पड़ी तहरीर,केस दर्ज

सुल्तानपुर : प्रकरण सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील से जुड़ा हैं। जहां पर तहसीलदार कोर्ट में एक मुकदमे में सुनवाई के दौरान बार अध्यक्ष सूर्य प्रकाश तिवारी से उनके संघ के महामंत्री बृजेश यादव से कहा सुनी हो गई, विवाद इतना बढ़ा कि बार अध्यक्ष को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए और गाली गलौज करने लगे फिलहाल दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी गई है, पता चला है दोनों तरफ से मुकदमा में दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisement -

- Advertisement -

गोलियों की फिर गुंजी तड़तड़ाहट,सुलतानपुर डकैती कांड के एनकाउंटर में अनुज सिंह हुआ ढेर।

Comments are closed.