- Advertisement -

सुलतानपुर-मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य हुआ निर्धारित,देखे जनपद की ब्लॉक वार क्या है स्थिति।

23

सुलतानपुर-मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024/25 का जनपद का लक्ष्य विकास क्षेत्र वार पूरी सूची तैयार हो गई हैं इस बात की जानकारी परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सुलतानपुर अशोक कुमार सिंह ने दी। श्री सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के अनुमोदन पर मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आवासों के पंजीकरण, जियो टैगिंग एवं स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषण की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करायें जाने को लेकर सभी बीडीओ को निर्देश जारी कर दिया गया है। परियोजना निदेशक ने आगे जानकारी दी कि जनपद का लक्ष्य समान्य 1229,अनुसूचित जाति/ जनजाति 661, टोटल 1890 का है। जनपद के 14 ब्लाकों में प्राकृतिक दैवीय आपदा में, कुष्ठ रोग में,मुसहर, नट, दिव्यांगजन, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला को मिला कर जनपद में कुल 1890 आवास का चयन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष आवासों का पंजीकरण एवं स्वीकृति के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन के अनुक्रम में दिनांक 22 फरवरी 2024 में निहित मानकों एवं शर्तों का परिपालन सुनिश्चित कराते हुए निर्धारित परिवारों को वरीयता क्रमानुसार लक्ष्य के सापेक्ष आवासों के पंजीकरण, जियो टैगिंग एवं स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषण की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करायें।

जनपद में विकास क्षेत्र वार पूरी सूची संलग्न की गई कृपया देखे।

- Advertisement -

- Advertisement -

गोलियों की फिर गुंजी तड़तड़ाहट,सुलतानपुर डकैती कांड के एनकाउंटर में अनुज सिंह हुआ ढेर।

Comments are closed.