- Advertisement -

सुल्तानपुर-उर्दू विभाग में कार्यरत डॉ.शाहनवाज़ आलम का राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड 2024 के लिए हुआ चयन।

0 163

डॉ.शाहनवाज़ आलम राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए चयनित
गनपत सहाय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के उर्दू विभाग में कार्यरत डॉ.शाहनवाज़ आलम का चयन राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड 2024 के लिए हुआ है।

- Advertisement -

- Advertisement -

यह सम्मान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर दिल्ली स्थित ग़ालिब एकेडमी में दिया जायेगा। यह पुरस्कार शिक्षा के साथ उर्दू के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है।कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रोग्राम में भारत के सभी राज्यों के पचास शिक्षकों,प्रवक्ताओं और प्रोफेसरों को अवार्ड के लिए चुना गया है।गौरतलब है कि डॉ शाहनवाज़ आलम को इससे पहले उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ, हिंदी अकादमी मुंबई एवं कई बड़ी संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।डॉ. शाहनवाज़ आलम मूलरूप से लेखक और कवि हैं, उनकी पुस्तकें उर्दू और हिंदी में प्रकाशित हैं।डॉ.शाहनवाज़ आलम को इस पुरस्कार के लिए चयनित होने पर विभिन्न साहित्यिक और सामाजिक संस्थाओं ने खुशी का इज़हार किया।डॉ. अभिषेक कुमार,डॉ भोलानाथ,रविशंकर शुक्ल,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, संजीव त्रिपाठी,डॉ.वेद प्रकाश मिश्र,डॉ शीतला प्रसाद पाण्डेय,आमिल सिद्दीकी, डॉ वजहुल क़मर,हबीब अजमली,जाहिल सुल्तानपुरी,मन्नान सुल्तानपुरी आदि ने मुबारकबाद पेश किया।

सुल्तानपुर-शहर के पयागीपुर चौराहे पर सरेशाम युवक को मारी गोली, मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.