- Advertisement -

सुल्तानपुर-जमीन को‌ दो बार बेचने में फंसे जालसाज मां बेटे को मिली जमानत।

1 109

*जमीन को‌ दो बार बेचने में फंसे जालसाज मां बेटे को मिली जमानत


  • सुल्तानपुर : एक ही भूमि को दो लोगों को बेचने के मामले में फंसे मां बेटे को जिला जज की कोर्ट से अग्रिम जमानत दी गई है। मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव से जुड़ा हुआ है। सत्र 2022 में बेटे रवि प्रकाश श्रीवास्तव और उनके मां मंजू श्रीवास्तव के खिलाफ कादीपुर कोतवाली में जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और छल करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने एक ही जमीन का दो बार विक्रय करने के मामले में आरोप पत्र न्यायालय दाखिल किया था। जिला न्यायाधीश जय प्रकाश पांडे ने बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश श्रीवास्तव की बहस सुनने के बाद मां बेटे को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-उर्दू विभाग में कार्यरत डॉ.शाहनवाज़ आलम का राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड 2024 के लिए हुआ चयन।

1 Comment
  1. mryaforkfq says

    Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Leave A Reply

Your email address will not be published.