- Advertisement -

सुल्तानपुर-स्वास्थ्य टीम ने किया निरीक्षण, दो क्लिनिक पर की कार्यवाही।

27

जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के सामने कोलकता बाजार के नीचे कई क्लिनिकों पर जांच के लिए पहुंची स्वास्थ टीम, नोटिस चस्पा कर सील की, की गई कार्यवाही।।

- Advertisement -

- Advertisement -

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर के निर्देश के क्रम में गठित टीम डा० राधा वल्लभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल नर्सिंग होम पंजीकरण, और विजय कुमार राय वरिष्ठ सहायक द्वारा जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के सामने कोलकता बाजार के नीचे क्लीनिक डा० राशिदा, एवं क्लीनिक डा० ए०के सिंह समेत और भी जगह निरीक्षण किया गया साथ हो नोटिस चस्पा की गई।
गौरतलब हो कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर प्रेस-विज्ञप्ति भी जारी की गई जिसमें बताया गया कि दिनांक 09.09.2024 को डा0 ओम प्रकाश चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर के निर्देश के क्रम में गठित टीम डा० राधा वल्लभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल नर्सिंग होम पंजीकरण, विजय कुमार राय वरिष्ठ सहायक द्वारा जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के सामने कोलकता बाजार के नीचे क्लीनिक डा० राशिदा, एवं क्लीनिक डा० ए०के सिंह आदि का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान क्लीनिक एवं चिकित्सीय योग्यता से संबन्धित कोई भी अभीलेख प्रस्तुत नही किया गया। नोटिस चस्पा करते हुए शील कर दिया गया है।

मंगेश एनकाउंटर पर बोले मंत्री संजय निषाद,अखिलेश सरकार में मेरे भाई का किया था एनकाउंटर, मुझे बनाया था 302 का मुल्जिम

Comments are closed.