- Advertisement -

स्त्री रोग चिकित्सकों के संगठन FOGSI के बैनर तले कोलकाता की दिवंगत ‘निर्भया’ चिकित्सक को लेकर एकजुट

34

कोलकाता रेप कांड

सरकार और समाज की उपेक्षा पर फूटा महिला चिकित्सकों का गुस्सा !

- Advertisement -

  • वारदात के दोषियों को सजा-ए-मौत से कम नहीं स्वीकार।
  • सरकार और समाज हमें समझे अपना ‘अंग’ , सरकारों व समाज का रवैया महिला चिकित्सकों के प्रति नहीं है संतोषजनक – फाग्सी

स्त्री रोग चिकित्सकों के संगठन FOGSI के बैनर तले कोलकाता की दिवंगत ‘निर्भया’ चिकित्सक को लेकर एकजुट हुईं जिले की गाइनी डॉक्टर्स

- Advertisement -

संगठन अध्यक्ष डॉ रेखा सिंह व सचिव डॉ स्वाती सिंह के संयोजन में उठी आवाज- सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनाए कड़ा कानून।

कलकत्ता में हुई महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता के साथ निर्मम हत्या के मामले में जो भी हो दोषी,
सभी को दी जाए सजा ए -मौत फांसी की सजा, हो कड़ी कार्यवाई।

FOGSI (फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया) की सुल्तानपुर शाखा के डाक्टरों डॉ एलिस श्रीसन, डॉ अर्चना, डॉ एंजेलिका रिबेलो, डॉ संगीता, डॉ मीनाक्षी तिवारी , डॉ आभा सिंह आदि ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जताया विरोध।
की सभा।
संगठन ने कहा सरकार करे हमारी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम। समाज भी अपनाए सहयोगात्मक रवैया।

मंगेश एनकाउंटर पर बोले मंत्री संजय निषाद,अखिलेश सरकार में मेरे भाई का किया था एनकाउंटर, मुझे बनाया था 302 का मुल्जिम

Comments are closed.