- Advertisement -

नवागत कोतवाल रात्रि गस्त का कर रहे थे दावा-टूट गया शहीद के घर का ताला

31

●इधर शहीद की अंतिम विदाई- उधर हो गयी घर में चोरी

●नवागत कोतवाल रात्रि गस्त का कर रहे थे दावा-टूट गया शहीद के घर का ताला

- Advertisement -

- Advertisement -

(सुल्तानपुर) नगर कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरियों की बड़ी घटनाएं हो रही है।। बावजूद इसके हर चौराहे पर पुलिस नदारत है।।इसी कारण आज शर्मसार करने वाली घटना घट गई है।। जहां एक ओर एक शहीद का शव बल्दीराय थानाक्षेत्र में पंचतत्व में विलीन हो रहा था। वहीं दूसरी ओर शहर के पांचोपिरन स्थित शहीद के घर में चोरी जैसी घटना हो गयी ।।वारदात जैसे ही सुर्खियों में आई ,मौके पर मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गयी। यह अपराध परिजनों के लिए सदमे का डबल डोज से कम न था।। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में घटना क्षेत्र का मुआयना किया और मुकदमा दर्ज करने की कवायत में जुट गई है।बताया जाता है कि राजेन्द्र प्रसाद की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी, पीड़ित परिजनों द्वारा शहीद के शव की अंत्येष्टि आज पैतृक गांव बल्दीराय में हो रही थी।पीड़ित के पुत्र ने बताया कि वह गोमती विहार कालोनी पांचोपीरन का निवासी है। कल बृहस्पतिवार को मेरे पिता जी जो आर्मी मे थे। वह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे ।।बताया जाता है कि बिहार नालंदा जिले में सड़क दुर्घटना हुई थी।आज अंत्येष्टि करके जब वह लौटे तो मालूम हुआ कि लाखों के गहने ,जेवर व पांच लाख के गहने चोरों ने शहर कोतवाली के पांचोपिरन क्षेत्र में उड़ा लिए। परिजन शहीद का पार्थिव शरीर लेकर सेना के जवान द्वारा पैतृक निवास बघौना तहसील बल्दीराय आये थे।।अंत्येष्टि करके लौटे तो इस दरम्यान शहर स्थित पांचोपिरन घर मे बाहर से ताला टूट पाया गया।।
अन्तिम संस्कार करने के उपरान्त जब हम अपने द्वार वापस आये तो देखा की द्वार का ताला तोड़‌कर अज्ञात चोरो द्वारा घर में रखा लाखों के जेवरात व नगदी उठा ले गये है। इस घटना से कागज़ पर सायरन बजाने वाली पुलिस की रात्रि गस्त के दावे पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

सुल्तानपुर जनपद में दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी के यहाँ हुई डकैती कांड में फिर हुआ एनकाउंटर

Comments are closed.