- Advertisement -

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा चीन में भी है लाखों करोड़ो हैं हनुमानजी के भक्त। 17 वीं शताब्दी का बिजेठुआ धाम में मिला घंटा।

15

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

नमस्कार दर्शको । आज देश दुनिया मे दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के मनाया जा रहा है, मैं कपिल देव शुक्ल,के.डी न्यूज़ अखबार और उसकी डिजिटल टीवी साथ ही डिजिटल पोर्टल के संपादक पद पर कार्य करते हुए बड़े हर्ष के साथ आज बिजेठुआ महाबीरन धाम में 17 शताब्दी के लगे घंटा पर चर्चा करने का सौभाग्य मिला हैं यह सौभाग्य ऐसे ही नही मिला है।

- Advertisement -

- Advertisement -

,अगर जगतगुरु रामभद्राचार्य की कथा सुनने का सौभाग्य नही मिलता तो इस बिजेठुआ धाम में एक एक कुन्तल के घंटो के बारे में जानकारी भी ना मिलती। यह घंटे चीन के है इन घंटो पर अंग्रेजी में चाइना 1889 लिखा है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या हनुमानजी का कोई भक्त चीन का था जो जिसकी मनोकामना पूर्ण होने के बाद इस घंटे को यहाँ चढ़ा कर चला गया या किसी ने चाइना के घंटे को खरीद कर यहां चढ़ाया।यह अब सवाल बन कर ही रह गया है इसको बताने वाला कोई नही है और जबाब भी कौन दे यहां के जानने वालों का कहना है कि यहाँ 17 व 18 शताब्दी का यह घंटा टँगा है लेकिन किसने लगवाया यह इतिहास के गर्त में है।इसकी सटीक जानकारी मिलना मुश्किल हो गया है, यहाँ पहुंचे के.डी न्यूज़ सुलतानपुर के संवाददाता रोहित शुक्ल ने यहाँ इस घंटे के बाबत स्थानीय लोगों से जानकारी ली और साथ ही आये हुए श्रद्धालुओं बातचीत की देखे रिपोर्ट।

सुलतानपुर न्यूज़ :- बिजेथुआ धाम में मिला 18वीं शताब्दी का घंटा, नरेंद्र मोदी ने कहा बधाई हो।

Comments are closed.