- Advertisement -

रामभद्राचार्य द्वारा बिजेथुआ धाम के रहस्यों की खुल रही पोल,देखे पूरी रिपोर्ट।

14

श्री हनुमान ज़ी द्वारा कालनेमि वध स्थल पावन विजेथुआ धाम महोत्सव 2024*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

श्रीराम कथा पदम् विभूषण जगतगुरु श्री तुलसी पीठाधिश्वर श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से चतुर्थ दिवस।

- Advertisement -

बिजेथुआ धाम के रहस्यों कि खुल रही पोल,देखे पूरी रिपोर्ट।

आज कथा में महराज जी ने लक्ष्मण मूर्छा पर कथा कह्ते हुए बताया कि हनुमान जी ने कहा मैं सब कुछ ला कर दे सकता हूँ लेकिन प्राण तो भगवान राम चन्द्र जी ही दे सकते l इस प्रकार से आगे कथा में बताया कि जिस प्रकार से ब्रम्ह को जीव से अलग नहीं किया जा सकता उसी प्रकार से राम को लक्ष्मण से अलग नहीं किया जा सकता l हनुमान जी ने कहा लक्ष्मण जी की स्थिति ध्रुव जैसी है आजl इस कार्यक्रम में आज गोसाईगंज विधायक अभय सिंह उनके साथ दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रमुख शिव कुमार सिंह पूर्व प्रमुख श्रवण मिश्रा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह जिला विकास अधिकारी अजय पाण्डेय l कादीपुर विधायक राजेश गौतम और क्षेत्र के बहुत सारे गणमान्य लोग एवं हजारों श्रद्धालु लोग कथा का आनंद ले रहे हैं l विवेक तिवारी जी द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गयी हैं l और प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा जी द्वारा आये हुए सभी लोगों की व्यवस्था में अपनी पूरी टीम लगाए हुए हैं l बहुत ही सुंदर कथा का आयोजन के लिए क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं ने विवेक तिवारी जी को प्रसंसा कर रहे हैं।

Comments are closed.