- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- बाहुबली मोनू सिंह के मीटिंगहाल मे पहुंचते ही मची अफरा तफरी।

38

बाहुबली मोनू सिंह के मीटिंगहाल मे पहुंचते ही मची अफरा तफरी ,– सदन स्थगित

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
BDO धनपतगंज की लापरवाही के चलते मीटिंग हाल में घुसे बाहरी व्यक्ति

- Advertisement -

बल्दीराय/सुल्तानपुर
24 अक्टूबर को ब्लाक धनपतगंज में नवनिर्वाचित ब्लाकप्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सदन में जैसे ही शुरू हुई , विरोधी गुट के मोनू सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्यों व समर्थकों ने सदन में प्रबल विरोध के साथ खँ०विकास अधिकारी से सवाल जबाब करने लगे । सदन घुसे कुछ बाहरी व्यक्ति हंगामा काटने लगे । जिससे सदन में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों में भगदड़ मच गई ।खासकर ,मारपीट के डर से भयभीत कई महिला सदस्य सदन से उठकर बाहर सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगीं ।विबाद के कारणों में , त्रिस्तरीय कमेटी के द्वारा बैठक कार्यवाई कराए जाने को लेकर हुआ ।जबकि नई प्रमुख चुन ली गयी हैं ।इसी बीच BDO उपस्थित रजिस्टर को ढूंढ रहे थे और ADO पंचायत को डांटने लगे कि रजिस्टर कहां है । बाहरी व्यक्तियों को रोक क्यों नही गया ।
BDO की निष्क्रियता से बड़ा विबाद होने से बचा
धनपतगंज ब्लाक के प्रमुख प्रथम बैठक को , हल्के में लेकर ,खँ०वि०अधिकारी ने बड़ी भूल कर दी ।फलस्वरूप सदन में ही बड़ी घटना होते होते बची ।पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में ,मीटिंगहाल हंगामा व विवादित बन गया । हाल में क्षेत्रपंचायत सदस्यों के अलावा अन्य लोग प्रवेश कर गए जिसकी जिम्मेदारी BDO की मानी जाती है । हंगामा के बीच थाना पुलिस के साथ कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ,SI विजय कुमार गुप्ता ,HC शिव मूरत यादव,सहित थाने की पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया ।
इस बीच खँ०वि०अधिकारी विमलेश चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि कोरम पूरा न होने से बैठक स्थगित की जाती है ।त्रिस्तरीय कमेटी के बारे में बताया कि यह लिपकीय त्रुटि है जिसे सुधारा जाएगा । विवाद व हंगामा से सहमी ब्लाक प्रमुख पार्वती देवी ने बताया कि विरोधियों का खड़यँत्र है।उपद्रवियों ने सदन में हंगामा खड़ा कर ,सदन को चलने नही दिया ।ऐसे लोग क्षेत्र के विकास को नही चाहते है ।

Comments are closed.