- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :-विसर्जन के दौरान युवक को लगा करंट ,मौत

17

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,विसर्जन के दौरान युवक को लगा करंट ,मौत


(सुल्तानपुर)कोतवाली नगर क्षेत्र के राम नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत राम नगर गोंडवा चौकी क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गयी। दशहरा के दिन वह नदी के समीप दुर्गा माता के विसर्जन के कार्यक्रम में गया था, उसी दौरान इमिलिया खुर्द निवासी विजय यादव (22वर्ष)
सुत स्व.माता प्रसाद
करंट की चपेट में आ गया।युवक की बॉडी जिला अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में बॉडी रखी जा चुकी थी।

- Advertisement -

हैंडबॉल का खिलाड़ी था मृतक युवक

- Advertisement -

कम उम्र में पिता का साया उठने के बावजूद मृतक विजय एक बेहतरीन खिलाड़ी था ।वह हैंडबॉल का प्लेयर था। वह आसपास के बच्चों के लिए मोटिवेशन का काम करता था ।आज मौके से नदारद पुलिस अभी थोड़ी देर पहले गांव में पहुंची है। बताया जाता है कि विसर्जन वाली ट्राली में लंबा लोहे का पाइप जिसमें झंडा लगा था।लोहे की पाइप ऊपर से गुजरे उच्च क्षमता की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया था। करंट उतरने से संतोष झुलस गया ।जल्दबाजी में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसने दम तोड़ दिया।।

सुलतानपुर दुर्गापूजा महोत्सव हुआ शुरुआत, कूरेभार कस्बे से देखे लाईव कवरेज।

Comments are closed.