- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़- प्रधान प्रत्याशी रहे इच्छा नाथ यादव हत्याकांड मामले में नामजद पांच आरोपियों में दो अभियुक्त गिरफ्तार।

35

सुल्तानपुर न्यूज़ – प्रधान प्रत्याशी रहे इच्छा नाथ यादव हत्याकांड मामले में नामजद पांच आरोपियों में प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर यादव व राम अचल पुत्र स्वर्गीय जसकरन यादव निवासीगण अशरफपुर थाना बल्दीराय को पुलिस ने थाना क्षेत्र धूनी बाबा मजार चक शिवपुर के पास से किया गिरफ्तार।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

बुधवार की सुबह शौच के लिए गए इच्छा नाथ यादव को मारी गयी थी गोली।मौके पर प्रधान प्रत्याशी रहे इच्छा नाथ यादव हुई थी मौत। बल्दीराय थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव का मामला।नामजद तीन आरोपी राकेश यादव,अमरजीत यादव व अनिल यादव निवासीगण महमूदपुर मजरे हेमनापुर पुलिस के पकड़ से है दूर।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर आरबी सुमन,वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना,हेड कांस्टेबल पवन यादव,कांस्टेबल पवन कुमार,महिला कांस्टेबल सोनाली सिंह,महिला कांस्टेबल अनीता मौर्या ने निभाई मुख्य भूमिका।

Sultanpur Latest News Today :-सुलतानपुर में पहुँचने वाली है इलेक्ट्रिक बसें।योगी सरकार ने कर ली महाकुंभ की तैयारी,देखे रिपोर्ट।

Comments are closed.