- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

32

जिला जेल को आईएसओ द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र।

जिला कारागार में किये गए सुधारात्मक प्रयास का फल मिला है- प्रांजिल अरविंद।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- जेल में मैनुअल के आधार पर किये गए सुधारात्मक प्रयास पर जिला जेल को आईएसओ प्रमाण पत्र 45001 : 2018 प्रदान किया गया। इस बात की जानकारी एक भेटवार्ता के दौरान जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद ने के.डी न्यूज़ को बताई। उन्होंने बताया कि जेल में गुणवत्तायुक्त प्रशासनिक व्यवस्था, अनुशासन एवं प्रबन्ध प्रणाली का पालन कराए जाने के साथ बन्दियों के सुरक्षित रखरखाव उनके मानवाधिकार के सरंक्षण किये जाने आदि बिंदुओं के आधार पर यह प्रमाण पत्र दिया गया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल में किये गए सुधारात्मक प्रयास का फल मिला है। उन्होंने बताया कि कारागार में निरूद्ध बन्दियों के कौशल विकास मिशन के लिए कम्प्यूटर, सिलाई आदि कार्यो का प्रशिक्षण दिलाये जाने, कारागार में जेल रेडियों के माध्यम से बन्दियों का मनोरंजन किया गया।

श्री अरविंद ने बताया कि बन्दियों के नैतिक एवं मानसिक उत्थान के लिए चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के सुधारात्मक कार्यक्रमों, स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत एवं जिला कारागार के मानकों के अनुसार समस्त क्रियाकलापों को लागू किये जाने के परिणाम स्वरूप जिला कारागार सुलतानपुर को आईएसओ 45001ः 2018 प्रमाणपत्र से नवाजा गया है।

Comments are closed.