- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

32

पीड़ित अपनी खरीदी गई जमीन को कब्जेदारों से मुक्त कराने की लगाई गुहार। देखे पूरी खबर

- Advertisement -

- Advertisement -

खबर सुलतानपुर जनपद से है जहां पीड़ित अपनी खरीदी गई जमीन को कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए एक महीने से जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है,दरअसल यह मामला हैं सिराज अहमद पुत्र शाहिद हुसैन निवासी सरयू बिहार कालोनी वजीर गंज जप्ती देवकाली रोड जनपद अयोध्या का जिनके पिता जनवरी सन दो हजार आठ को एक बैनामा सदरूद्दीन खान वल्द अरमान खान निवासी कस्बा सुलतानपुर पोस्ट केएनआई, परगना बरौसा, तहसील सदर, जनपद सुलतानपुर से कराया था। लेकिन वही पीड़ित का कहना है कि उसके पिता के गंभीर बीमारी के चलते वह उक्त जमीन पर कोई निर्माण कार्य नही कर पाया। किन्तु भूमि क्रय करने के 10 दिन बाद अपनी जमीन के पूर्ण क्षेत्रफल पर करीब 2 फिट ईट की दीवाल से चिन्हित एवं संरक्षित कर लिया था उस समय वहां पर किसी ने किसी प्रकार की कोई आपत्ति नही की थी।आरोप है कि प्रार्थी उक्त भूमि पर जब पिछले महीने आठ अगस्त को निर्माण कराने के सन्दर्भ में पहुंचा तो पीड़ित का कहना है कि जिन्होंने जमीन बेच दी थी स्वंय सदरूद्दीन खान और उसके भाई मसरूद्दीन खान किसी से मिल मिलाकर उक्त भूमि का जबरन कब्जाकर लिया है। पीड़ित आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के यहाँ फरियाद लगाई हैं और न्याय के लिए एक महीने से जिलाधिकारी के यहां से एसडीएम सदर के कार्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन सुनवाई की बात की जाय तो नतीजा अभी तक सिफर निकल कर आ जा रहा है।इस पूरे प्रकरण पर जब दूसरे पक्ष से जानकारी के लिए प्रयास किया गया लेकिन कुछ भी हासिल नही हो सका। इस मामले पर पीड़ित पक्ष ने मीडिया से भी अपनी जमीन छुड़ाने की फरियाद लगाई।

जिला जेल को आईएसओ द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र।

Comments are closed.