- Advertisement -

अमेठी में पुलिस और हत्यारोपी में मुठभेड़।तमंचा कारतूस v एक हथौड़ा के साथ गिरफ्तार।

26

अमेठी ब्रेकिंग न्यूज़

अमेठी में पुलिस और हत्यारोपी में मुठभेड़।
मुठभेड़ में हत्यारोपी राज बहादुर कोरी के दाहिने पैर में लगी गोली।इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में कराया गया भर्ती।
आरोपी के पास से एक तमंचा एक कारतूस,एक हथौड़ा और मृतक का मोबाइल फोन बरामद।
आरोपी ने 10/11 की रात में जेसीबी चालक की हथौड़े से कूंचकर की थी हत्या। हत्या के बाद से फरार चल रहा रहा था अभियुक्त। भाले सुलतान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के टांडा के जंगल में हुई मुठभेड़। स्वाट,जगदीशपुर व भाले सुल्तान थाने पुलिस ने की गिरफ्तारी।

- Advertisement -

- Advertisement -

Sultanpur Durga Puja mela , गांव की लड़कियां में क्यों बढ़ा है टैटू का क्रेज ,देखे गांव के मेले में गुदना मशीन।

Comments are closed.