- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- सीडीओ द्वारा खरीफ फसल धान की औसत उपज आंकलन हेतु की गयी क्रॉप कटिंग।

29

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की औसत उपज आंकलन हेतु की गयी क्रॉप कटिंग।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाईयों से पराली न जलाने कि, की गयी अपील।

- Advertisement -

         सुलतानपुर 29 अक्टूबर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा तहसील सदर, ग्राम टिकरिया, विकास खण्ड कुड़वार के कृषक बैजनाथ के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ 2024-25 में औसत उपज आंकलन हेतु खरीफ फसल धान की कटिंग स्वयं अपने हाथों से की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम टिकरिया, वि.ख. कुड़वार में धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो 38.53 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर पाया गया। 

उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने समस्त किसान भाईयो को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, तहसीलदार समन्वयक सौरभ सिंह, लेखपाल राईस खान, ग्राम प्रधान, कृषकगण आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

बिजेठुआ धाम , “नरेंद्र मोदी ने कहा क्या कोई अदृश्य शक्ति धरती पर है ,रामभद्राचार्य ने कहा यहां हनुमानजी स्वंम स्थापित हुए हैं।

Comments are closed.