सुलतानपुर न्यूज़। प्रभु श्रीराम व माता सीता पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अभियुक्त ने पुलिस को दिया चकमा
सुलतानपुर। प्रभु श्रीराम व माता सीता पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ‘वांटेड नदीम खान’ का नहीं काम आया कानूनी दांव पेंच। पड़ी की पड़ी रह गई सरेंडर व अग्रिम जमानत अर्जी। मामला लगातार सुर्खियों मे रहने के चलते एसओ कुड़वार चंद्रभान वर्मा व विशेष टीम की सक्रियता से पकड़ा गया वांटेड नदीम खान,काफी दिनों से बचकर भागता रहा नदीम। पुलिस ने नदीम के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी किया बरामद। पूंछतांछ व अन्य सारी औपचारिकताओं को पूरा कर जल्द नदीम को कोर्ट मे पेश कर सकती है पुलिस
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला ‘नदीम खान’ घटना के करीब दो हफ्ते बाद भी पुलिस की पकड़ से बना रहा दूर। उसकी पोस्ट से नाराज थे काफी लोग। सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद ही आरोपी नदीम मुंबई से सुलतानपुर आने के लिए निकला,पर फ्लाइट से लखनऊ पहुँचने के बाद सुलतानपुर आते समय आधे रास्ते मे ही किसी ने नदीम से पुलिस की सख्ती की कर दी सूचना लीक,नतीजतन नदीम ने मोबाइल बंद कर सभी से तोड़ दिया संपर्क और गुमराह कर गया निकल। तभी से नदीम की तलाश में जुटी थी पुलिस। सम्बंधित पुलिस कर्मी भी नदीम से खा गये थे गच्चा
नदीम व उसके करीबियो के संपर्क में रहकर विभागीय सूचना लीक आउट करने वाले में किसी विभागीय कर्मी के ही होने की जताई जा रही सम्भावना। सस्पेक्टेड लोगो की उस दिन की कॉल डिटेल रिपोर्ट से खुल सकता है यह राज। नदीम की गिरफ्तारी में नाकामी के पीछे जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर जल्द गिर सकती है गाज। फिलहाल अब नदीम हो गया है गिरफ्तार,अब सस्पेक्टेड की तलाश कर उस पर कार्रवाई का हो सकता है विचार
आरोप के मुताबिक कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित धरावां गांव का रहने वाला नदीम खान इन दिनों मुंबई में कर रहा था निवास। मुंबई में रहने के दौरान नदीम खान के जरिये इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने वाली अत्यंत गन्दी पोस्ट करने की बात आई है सामने। मिली जानकारी के मुताबिक नदीम खान के जरिये की गई गन्दी पोस्ट को देखकर कई लोगो के आने लगे कमेंट तो नदीम पर कार्रवाई को लेकर बड़े स्तर पर हुई शिकायत। आरोपी नदीम के खिलाफ शिकायत होने के बाद एसपी सोमेन वर्मा ने लिया संज्ञान तो एसआई बाबूराम ने नदीम के खिलाफ बीते 23 सितम्बर को दर्ज कराया था मुकदमा। आरोपी नदीम खान के खिलाफ कई धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही नदीम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस व विशेष टीम का चल रहा प्रयास,फिलहाल पुलिस के सारे नेटवर्क नदीम को पकड़ने में करीब दो हफ्ते तक रहे नाकाम
सामने आई जानकारी के मुताबिक नदीम की गन्दी पोस्ट के खिलाफ जब होने लगी पब्लिक की टिप्पणी और उस पर कार्रवाई की चलने लगी बात तो सताने लगा उसे कार्रवाई का डर और वह पोस्ट डिलीट कर अपनी आईडी हैक होने आदि की करने लगा बहानेबाजी। देखना है रिमांड स्तर पर कोर्ट इन बिंदुओं पर क्या लेती है अपना निर्णय। उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर मामला कम वर्ष की सजा से जुड़ा होने के चलते कोर्ट जमानत देने पर करती है विचार या ऐसी विवादित पोस्ट कर अनर्गल विवाद पैदा करने वाले को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जेल भेजने पर करती है विचार,सभी को है इस कार्यवाही में आने वाले परिणाम का है इंतजार,जल्द सब कुछ आएगा सामने
रिपोर्ट-अंकुश यादव
sultanpur news -एसपी आवास से ड्यूटी कर वापस जा रहे होम गार्ड जवान की सड़क दुर्घटना हुई मौत।
Comments are closed.