- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- गैस कटर से शिक्षक दंपति की घर का गेट काटा, चोरी की जांच शुरु,

13

गैस कटर से शिक्षक दंपति की घर का गेट काटा, चोरी की जांच शुरु, मिली सूचना।

सुल्तानपुर : शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पयागीपुर चौराहे पर गनपत सहाय महाविद्यालय के पीछे चोरों ने गैस कटर से शिक्षक दंपति के घर का मेन गेट दिन में ही काट कर उड़ा दिया। दिनदहाड़े चोरी का प्रयास हालांकि विफल हो गया है। चोरों की मनबढी ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कादीपुर में राईबीगो प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक पंकज यादव और रामगंज विद्यालय में तैनात अपनी पत्नी रिंकी यादव के घर में घुसते ही चोर फरार हो गए। बाहर वाले गेट के भीतर स्थित छोटे गेट को गैस कटर से काट दिया गया था। शिक्षक दंपत्ति के घुसते ही लोहे का गेट गिर पड़ा और आस पड़ोस के लोग दिनदहाड़े हुए इस वारदात से भौचक्के रह गए। हालांकि नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने ऐसे चोरों को नियंत्रित करने की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कहा, जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे।

- Advertisement -

@Sultanpur News,

@Sultanpur News Today,

- Advertisement -

@Sultanpur News Live ,

@Sultanpur Latest News Today , @Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुल्तानपुर-रेलवे क्रासिंग पार करते समय हुई दुर्घटना में युवक की मौत,मचा कोहराम।

Comments are closed.