- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- बीच सड़क पर हुआ बवाल,कई के सिर फूटे

23

बीच सड़क पर हुआ बवाल,कई के सिर फूटे

सुलतानपुर -रविवार/-शहर के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर मार्ग पर आधा दर्जन की संख्या में लोग फौजदारी आमादा हो गए।।कार में बारात से लौट रही महिला और पुरुषों के साथ हो दूसरी कार से उतरे के युवक तूतू मैं मैं करते हुए भिड़ गए। गाड़ी आगे पीछे की जिद आगे बढ़ गयी।सड़क पर ईंट घूमने चल गए ।।दोनों पक्ष लहू लुहान हो गए ।।चौराहे के होम गार्ड ने दोनों की गाड़ियों को रोक कर वीडियो बनाई और दोनों के वाहनों को रोक लिया।इस बीच पहुंची पीआरबी पुलिस लंबे समय तक अन्य पुलिस को बुलाती रही ,,देर से पहुँची पुलिस दोनों पार्टी को कोतवाली ले गयी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ : पालिका अध्यक्ष ने 10 स्वच्छता वाहनों को दिखाई हरी झंडी।

Comments are closed.