अब सुलतानपुर जनपद के गन्ना किसानों की फसल अयोध्या जिले के मसौधा चीनी मिल में बिकेगा ?।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
अब सुलतानपुर जनपद के गन्ना किसानों की फसल अयोध्या जिले के मसौधा चीनी मिल में बिकेगा। यह जानकारी लगते ही गन्ना किसान अचंभित हो गये। दरअसल सुलतानपुर जनपद के कूरेभार क्षेत्र के पटना क्रय केंद्र में शामिल 29 गांव के किसानों को मसौधा चीनी मिल से जोड़ दिया गया जिसकी जानकारी लगते ही किसानों में हड़कंप मच गया, आज आनन फानन में जिलाधिकारी से मिलने चीनी मिल के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश सिंह समेत पदाधिकारी तमाम किसान पहुँचे। किसान धीरेन्द्र प्रताप सिंह क्या कहते है पहले उनकी सुनते हैं फिर वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि क्या बोले है वह भी सुनवाएँगे।
वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश सिंह ने बताया कि किसान सहकारी चीनी मिल्स के क्रय केन्द्र विरसिंहपुर, सेमरी-प्रथम, पटना-अ, धनपतगंज जो वर्ष 2023-24 में उक्त सेन्टर सुलतानपुर चीनी मिल्स को आवंटित थे, इस वर्ष 2024-25 में धनपतगंज और पटना क्रय केन्द्र को मोती नगर चीनी मिल मसौधा को तथा सेमरी, विरसिंहपुर, अकबरपुर चीनी मिल को आवंटित किया गया है, जिससे उक्त क्रय केन्द्र के समस्त किसानों में काफी नाराजगी है और उक्त किसानों को क्रय केन्द्र अपने यहाँ न रहने पर काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। इस पूरे मामले पर वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश सिंह क्या कहते है आप भी सुने।
Comments are closed.