- Advertisement -

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा शुरू, कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं की पहुँची भीड़।

26

नमस्कार दर्शको आज हम श्रीराम की नगरी अयोध्या में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा की खबर लेकर आये हैं।मैं कपिक देव शुक्ल और आप देख रहे हैं के.डी न्यूज़ सुलतानपुर चैनल।

- Advertisement -

आइये सुनते हैं कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर पंडित जी क्या कह रहे हैं।

- Advertisement -

सुबह घने कोहरे के बावजूद राम मंदिर में हजारों लाखों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने राम मंदिर दर्शन पूजन किया है. इससे पहले भोर से ही सरयू के तट पर भक्तों ने स्नान और दान शुरू किया. इस बार अयोध्या में 10 लाख से अधिक भक्त कार्तिक पूर्णिमा पर पहुंचने की संभावना है। वहीं,सुलतानपुर,अमेठी कुशीनगर, रायबरेली,अम्बेडकर नगर समेत यूपी के कई जिलों में स्नान और दान का सिलसिला जारी है.

आखिर क्यों अयोध्या में हनुमानगढ़ी के फायर ब्रांड संत महंत राजूदास को जान से मारने की आई धमकी।

Comments are closed.