- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़- धमाके से छत भरभराकर गिरी,एक की मौत।

34

धमाके से छत भरभराकर गिरी,एक की मौत।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, LSultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर:- शुक्रवार को दोपहर बाद कुड़वार थाना अंतर्गत ग्राम व पोस्ट सरैया पूरे बिसेन में सिलेंडर की विस्फोट से बकरीद सुत उमराव के घर में जिसमें दो महिला अनीशा बानो पत्नी नवी हसन उम्र (32वर्ष) और नाजिया बानो पत्नी नूर हसन उम्र (25वर्ष)
नूर हसन पुत्र बकरीदी उम्र लगभग (उम्र 28)
गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस व फायर कर्मियों ने बचाव व राहत कार्य मे जुट गए।मौके पर पहुँचे एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी की प्रथम दृष्टया जांच में विस्फोट का कारण सिलेंडर निकला। तीन घायलों को गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य मे टीम तत्परता से मौके पर जुटी रही। एसपी के आदेश पर अन्य थाने की फोर्स भी मौके पर पहुँची।

Comments are closed.