- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़:- पुलिस ने मोबाइल व पर्स चोर आरोपी को किया गिरफ्तार।

19

सुल्तानपुर ब्रेकिंग Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

चौराहे पर खड़े युवक से मोबाइल और पर्स छीनने वाले अभियुक्त 24 घंटे के भीतर हुए गिरफ्तार। अखंड नगर थाना क्षेत्र के आदित्य तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी और सचिन पुत्र गजराज निवासी अलीपुर कांपा थाना अखंड नगर हुए गिरफ्तार। थाना अध्यक्ष अखंड नगर श्याम सुंदर बोले, लूट का मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई। पकड़ी गई मोटरसाइकिल की गई सीज और मोबाइल, आधार कार्ड हुआ बरामद।
[ प्रेस नोटः- थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
दिनांकः- 10.11.2024

- Advertisement -

दिनांक 08.11.2024 को थाना अखण्डनगर क्षेत्रान्तर्गत अलाउद्दीनपुर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने से 02 युवकों द्वारा वादी का आधार कार्ड व मोबाईल फोन लूटकर भागने के सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना अखण्डनगर में कल दिनांक 09.11.2024 को तहरीर दी गयी थी। जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 10.11.2024 को दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मेंः-

थाना – अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 377/2024 धारा 309(4)/317(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

संक्षिप्त विवरण :-
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 377/2024 धारा 309(4)/317(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.आदित्य तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी निवासी ग्राम अलीपुर कांपा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर ,2.सचिन पुत्र गजराज निवासी ग्राम अलीपुर कांपा( लोसढा) थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 10.11.2024 को थाना अखण्डनगर पुलिस टीम के अथक प्रयास से नरवारी भैरोपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा लूट में गया मोबाइल फोन व आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन संख्या UP44BM 3367 को समय 08.05 बजे बरामद कर लिया गया । मोटर साइकिल वाहन संख्या UP44BM 3367 को 207 MV Act में सीज किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त गण :-

  1. आदित्य तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी निवासी ग्राम अलीपुर कांपा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  2. सचिन पुत्र गजराज निवासी ग्राम अलीपुर कांपा( लोसढा) थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
    बरामद माल :-
  3. एक अदद मोबाइल फोन टेक्नो पोवा
  4. एक अदद आधार कार्ड वादी मुकदमा सत्यम
  5. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल मोटर हीरो स्पलेण्डर वाहन संख्या UP44BM 3367
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-
  6. निरी0 रमेश सिंह यादव
  7. का0 मनीष कुमार सिंह
  8. का0 अजय राजभर
  9. का0 विकास पाल
  10. का0 रामबाबू

सुलतानपुर न्यूज़ :- बाइक और बुलेट की आमने-सामने की टक्कर। मिस्त्री की मौत व फौजी कमांड रेफर।

Comments are closed.