- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- रेलवे परिसर में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ीयो को किया गया सम्मानित।

24

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुल्तानपुर- रेलवे स्टेशन परिसर स्थित उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय में जिला ओलम्पिक संघ सुलतानपुर के बैनर तले ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे द्वारा जिला के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी जो खेल कोटे से उत्तरप्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर चयनित हुए हैं उन्हें पुष्पहार, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया साथ ही जिला ओलम्पिक संघ के संरक्षक श्री निरंजन कुमार चौरसिया (अपर जिला न्यायाधीश) तथा विशिष्ठ अतिथि दूबेपुर ब्लाक के प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह “डिंपल” को भी ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।चयनित तीन आरक्षी खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी रागिनी उपाध्याय, राष्ट्रीय हांकी खिलाड़ी सोनल तिवारी एवं हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी निहाल कुमार को संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया
इस अवसर पर संघ के संरक्षक श्री निरंजन चौरसिया एवं ब्लाक प्रमुख अखिलेश सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया तथा निकट भविष्य में खेल से संबंधित जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया गया।जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री ओ.पी सिंह द्वारा भी चयनित तिनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस अवसर पर एम.एस.बेग, रविन्द्र शुक्ल, प्रदीप सिंह, अतुल श्रीवास्तव दीपक, राकेश सिंह, विजय यादव, प्रवीण मिश्रा, पल्लवी तिवारी, स्वेता मिश्रा, इरशाद खान, रामकुमार मिश्रा, वीर कुमार, राकेश सिंह,सईद अहमद चन्द्रशेखर सिंह, विनय पाठक सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- श्रीमद्भागवत कथा का शुक्लहिया गांव में आज से भब्य शुभारंभ।

Comments are closed.