- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- विद्युत बिल निकालने गए मीटर रीडर को पीटा,मुकदमा हुआ दर्ज

22

विद्युत बिल निकालने गए मीटर रीडर को पीटा,मुकदमा हुआ दर्ज

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर मामला कोतवाली के पल्टू पुरवा (आदर्श नगर) का है,मीटर रीडर कुलदीप तिवारी रोज की तरह घर,घर जाकर मीटर रीडिंग व बकाया विद्युत निकालने की ड्यूटी पर था,मीटर रीडर कुलदीप तिवारी पल्टू का पुरवा (आदर्श नगर) के उपभोक्ता सफीक अहमद के आवास पहुंचकर मीटर से बिल निकाल रहा था,इतने में उपभोक्ता सफीक अहमद का पुत्र मो.शैफ पहुंचा और बिल ना निकालने के लिए कहा,मीटर रीडर कुलदीप तिवारी ने उससे अपनी ड्यूटी के निर्वहन की बात करते हुए बिल निकालने में मशगूल हुआ ही था,कई मो.शैफ कुलदीप तिवारी को मां,बहन की गाली देते हुए पीटना शुरु कर दिया,मौके पर मो. शैफ के दो साथी भी आ धमके और मीटर रीडर कुलदीप तिवारी को जमकर मारा-पीटा, कुलदीप किसी तरह अपनी जांन बचाकर भागा,भागते समय उसकी जेब से दो हजार रूपए भी गिर गए, गिरे हुए दो हजार रुपए में उसे दो सौ रुपए प्राप्त भी हुए, मीटर रीडर कुलदीप तिवारी घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी,मौके पर पहुंचे उसके स्टाफ ने कोतवाली नगर में तहरीर दी,देर शाम कोतवाली नगर में एक नामजद व दो अज्ञात के विरूद्ध मुकद्दमा पंजीकृत हो गया है,घटना से मीटर रीडर में भारी रोष व्याप्त है।

सुलतानपुर न्यूज़ :- धनपतगंज में बीडीसी की बैठक में फिर मोनू सिंह का हंगामा,भिड़े मोनू व उनके समर्थक।

Comments are closed.