- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- शिवधाम पर 1 लाख 21 हजार 111 दीप प्रज्ज्वलित।

15

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

देव दीपावली पर अखंड नगर बेलहरी शिवधाम पर 1 लाख 21 हजार 111 दीप प्रज्ज्वलित। कलान महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह उर्फ राजू भैया ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सैकड़े की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ जलाया दीप। जगमगाया भुवनेश्वर महादेव सरोवर, 45 लाख स्वनिधि से निर्मित रामकथा मंच का किया लोकार्पण। भाजपा नेता/प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश ने सनातन धर्म की रक्षा हेतु लोगों से घर घर दीप जलाने का किया आह्वान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के संकल्प को साकार करने हेतु मांगा जनसहयोग।

- Advertisement -

- Advertisement -

आखिर क्यों अयोध्या में हनुमानगढ़ी के फायर ब्रांड संत महंत राजूदास को जान से मारने की आई धमकी।

Comments are closed.