- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- श्रीमद्भागवत कथा का शुक्लहिया गांव में आज से भब्य शुभारंभ।

15

शुक्लहिया गांव में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का होने जा रहा है आयोजन। Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुलतानपुर – पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्धान्तगर्त भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। यह श्रीमद भगवत कथा महाविद्यालय दारागंज प्रयागराज के वेद व्यास आचार्य ब्रमदत्त शुक्ल के मुखारविंद द्वारा कही जाएगी। गौरतलब हो कि विकास क्षेत्र कूरेभार से तीन किलोमीटर दूर (हलियापुर से बेलवाई हाइवे )सेमरी रोड़ पर स्थित शुक्लहिया गांव में तीन नवंबर से होने जा रही भागवत कथा से गांव ही नही क्षेत्र के लोग भक्ति के रस में सराबोर होने जा रहे हैं। इस कथा का आयोजन कर रहे यजमान शारदा प्रसाद शुक्ल के पुत्र मनीश शुक्ल द्वारा बताया गया कि कथा की शुरूआत तीन नवंबर से हो रही है ,पूर्णाहुति व हवन के साथ साथ दस नवंबर को ही भंडारे का आयोजन किया गया है। वही पंडित उमेश कुमार शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के बारे में बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में भगवान कृष्ण साक्षात विग्रह रूप में विराजमान है। अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना व सीखना चाहते हैं तो कथा में प्यासे बन कर आए। कुछ सीखने के उद्देश्य एवं पाने के उद्देश्य से आइये तो ये भागवत कथा आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

अवधी कॉमेडी का दूसरा नाम बने अखिलेश रमेश कॉमेडी, देखे पूरा इंटरव्यू।

Comments are closed.