- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे जनपद की पूरी रिपोर्ट।

14

प्रेस नोट
थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
दिनांक 21.11.2024

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

दिनांक 21.11.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना जयसिंहपुर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 174/24 धारा 457/380/411 IPC थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर से सम्बन्धित 01 नफर अभि0 शिवकुमार मौर्या पुत्र रामअवध मौर्या निवासी राघवपुर शुकुल थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर को राघवपुर शुकुल मोड से समय 13.45 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण
1.नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा
2.का0 विपिन पाल
बरामदगी
1.एक अदद ए.सी. रिमोट
2.एक अदद चाभी कार जाइलों
3.दो अदद घरेलू शटर की चाभियां

  1. 1500 रू0

आपराधिक इतिहास शिवकुमार मौर्या पुत्र रामअवध मौर्या निवासी राघवपुर शुकुल थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर

- Advertisement -

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 57/24 279/427 भादवि जयसिंहपुर सुलतानपुर
2 174/24 457/380/411 भादवि जयसिंहपुर सुलतानपुर
[: प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनांक 21.11.2024

कोतवाली कादीपुर सुलतानपुर द्वारा दो नफर वांछित शातिर चोरो को 32 अदद मोबाइल फोन व दो अदद लैपटाप तथा एक अदद इंवर्टर मय एक अदद बैट्ररी तथा दो जोड़ी पायल सफेद धातु एवं 1000 रू नगद के साथ गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के निर्देशन में दिनांक 21/11/2024 को प्र0नि0 अशोक कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 अभिषेक सिंह व हे0का0 संजय रावत व का0 चन्दन कुमार व का0 धर्मेन्द्र सिंह व का0 रवि प्रताप यादव के देखभाल क्षेत्र, शांति व्यवस्था ड्यूटी व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0513/24 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 519/24 धारा 305/317(2) बीएनएस व थाना अखण्डनगर मे मु0अ0सं0 0323/24 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस पंजीकृत है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

बरामदगी

  1. एक बड़े झोले मे माल मशरूका 25 अदद मोबाइल फोन डिब्बो सहित
  2. एक पिट्ठू बैग मे माल मशरूका 07 अदद स्मार्ट फोन व 02 अदद लैपटाप
  3. एक सफेद रंग की बोरी मे एक अदद इंवर्टर मय एक अदद बैट्री
  4. दो जोड़ी पायल सफेद धातु व नकद मु0 1000 रू

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह
  2. उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह
    3.हे0का0 संजय रावत
    4.का0 चन्दन कुमार
    5.का0 धर्मेन्द्र सिंह
    6.का0 रवि यादव

Comments are closed.