- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस ने की जनपद में कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट।

20

[ प्रेस नोट-
दिनांक 13.11.2024
जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 412/24 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर में प्रकाश में आये अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रामपुर कुर्मियान थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को ग्राम रामपुर कुर्मियान से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए एक अदद एक्साइड बैटरी तथा रोटावेटर मशीन का दो अदद लोहे का सापट के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता –
अर्जुन कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रामपुर कुर्मियान थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

बरामदगी सम्पत्ति – मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुई एक अदद एक्साइड बैटरी तथा रोटावेटर मशीन का दो अदद लोहे का सापट

गिरफ्तारी का स्थान —- ग्राम रामपुर कुर्मियान थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

- Advertisement -

  1. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार राम
  2. का0 उमेश कुमार
  3. का0 गजेन्द्र सिंह

थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 04 अभि0गण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस में हिरासत पुलिस में लेकर मा0 उपजिलाधिकारी महोदय जयसिंहपुर के समक्ष भेजा गया ।
[ प्रेस नोट
थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
दिनांक-13.11.202

               श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व / निकट परिवेक्षण में अपराधियो पर अंकुश तथा अपराध की रोकथाम में चलाये जा रहे अभियान के तहत वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 367/2024 धारा 376,313 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त 1.जयहिन्द उर्फ लालू पुत्र रामझलक राजभर निवासी ग्राम हरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर* को आज दिनांक 13.11.2024 को थाना अखण्डनगर पुलिस टीम के अथक प्रयास से गिरफ्तार किया  गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-

  1. उ0नि0 विनोद कुमार पटेल
  2. का0 प्रदीप यादव प्रथम

मीडिया सेल
जनपद सुलतानपुर

सुलतानपुर में कोतवाल की वर्दी फटने का देखे सच,क्या था पूरा मामला, रिपोर्ट।

Comments are closed.