- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत सीताकुंड धाम पर बनाई गई रंगोली।

27

सुलतानपुर- कटका क्लब सामाजिक संस्था के ओर से एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत सीताकुंड धाम पर एंबुलेंस की रंगोली बनाकर लोगों से अपील किया गया एंबुलेंस को रास्ता दें ।
रंगोली बनाने का कार्य सलिल धुरिया ने किया।कार्यक्रम की अगुवाई संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया।इस मौके पर उपस्थित संरक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है और लोग उसे रास्ता भी देना चाहिए।
शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि अगर आप सड़क पर अपना वाहन लेकर चल रहे हैं और आपको दिखता है कि कोई एंबुलेंस सायरन देकर आ रही है, तो आपको उसे रास्ता देना चाहिए। प्रतिम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित इमरजेंसी गाड़ियों का रास्ता बाधित करने पर लागू होता है। इसलिए अगर कभी भी एंबुलेंस सायरन बजाते हुए दिखे तो उसे रास्ता दें। न देने वाले लोगों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है।
आए अतिथियों के प्रति संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर माडल प्राथमिक स्कूल वैदहा की प्रधानाध्यापिका कांति सिंह, प्राथमिक विद्यालय तमेहड़ी की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद पांडेय, नफीसा खातून, गुलफुल बेगम, पम्मी बानो, वीर विक्रम सिंह, बृजेंद्र मिश्र, अंकित मौर्य, हर्षित वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

Comments are closed.