- Advertisement -

बांग्लादेश के खिलाफ सुलतानपुर में भारी जनाक्रोश, उमड़ा जन सैलाब।

28

बांग्लादेश के खिलाफ उतरा तिकोनिया पार्क में हिंदू समाज*

बांग्लादेश के खिलाफ भारी जनाक्रोश का उमड़ा जन सैलाब

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

सुलतानपुर हर हिंन्दू की यही पुकार, नही सहेंगे अत्याचार के लगे नारे, के साथ शुरू हुई जनाक्रोश जनसभा। सगरा पीठाधीश्वर मौनी महराज भी पहुंचे तिकोनिया पार्क, गौ रक्षा वाहिनी एवं कयी संगठनों ने रैली को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी। मौनी महराज हिन्दूओं में जोश भरते हुए कहा कि हम सबको एक जुट होकर हिंदू विरोधी ताकतों को शिकस्त देना होगा।

और आगे भी कहा तभी हम सब देश में ही नहीं समूचे विश्व में सनातन धर्म का झंडा लहरा पायेंगे। वहीं अयोध्या से पधारे हिंदू वादी नेता एवं कथा वाचक ने कहा कि अब वो समय आ गया है कि हम सब एक होकर जो हिंदू हित की बात न करे उसे करारा जबाब देना होगा। इसके बाद रैली के शक्ल में हिंदू वादी संगठनों ने जूलूस निकालाते हुए हिंदुओं को बचाने व बांग्लादेशीयों के खिलाफ ऐक्शन लेने की बात एक शुर कहते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली। रैली में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महराज, डॉ डीएस मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, एम एलसी, लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, डॉ ए. के. सिंह, भाजपा नेता मोंटी मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रवीन अग्रवाल एवं हिंदू वादी संगठनों के सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही। शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुए कलेक्ट्रेट पहुंची बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित जन आक्रोश रैली। डीएम कृतिका ज्योत्सना को सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज के तरफ से दिया गया ज्ञापन।

Comments are closed.