सुलतानपुर न्यूज़:- शनिवार/भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत,एक सड़क हादसे में सफाईकर्मी की भी हुई मौत, मचा कोहराम
[सुलतानपुर शनिवार/भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, मचा कोहराम
सुलतानपुर :
कोतवाली कादीपुर अंतर्गत ककना गांव के निवासिनी निर्मला देवी मुडिला बाजार की तरफ से अपने घर ककना गांव जा रहे थी कादीपुर की तरफ से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मारा जिस से महिला वहां गिर गई गांव वालों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया दूसरी घटना मोहम्मदाबाद गांव के पास एक बाइक पर तीन लोग गोपीनाथपुर थाना चांदा की तरफ से यह लोग कादीपुर आ रहे थे की उधर से आ रही जेसीबी से टक्कर होने पर तीनों लोग वहीं गिर गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया जहां एक व्यक्ति सतीश सुत सियाराम को गंभीर छोटे लगने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और साथ में दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए यह लोग गोरेगांव थाना गोसाईगंज के मूल निवासीहै। परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली कादीपुर को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर विधि कार्यवाही कर रही है
[अज्ञात वाहन की टक्कर से सफाई कर्मी की हुई मौत
सुल्तानपुर- गोसाईगंज थाना अंतर्गत द्वारिकागंज क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सफाई कर्मी सोहनलाल अग्रहरि पुत्र पहलादी (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर पहुंचे द्वारिकागंज चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ घायल को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भिजवाए। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने सफाई कर्मी सोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा है। मृतक अपने पीछे 2 बच्चों को छोड़ गया है। कोतवाल अखिलेश सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई है पोस्टमार्टम के लिए।
अब गांवों का होगा कायाकल्प, विदेश में बसे लोग बनवाएंगे स्मारक,सड़क अस्पताल।योगी सरकार करेगी प्रोत्साहित
Comments are closed.