सुलतानपुर न्यूज़ :- 66 मतों से गिरजा दत्त के सिर बंधा जीत का सेहरा
66 मतों से गिरजा दत्त के सिर बंधा जीत का सेहरा
अनाज घोटाले में डीएम के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा, कोटा हुआ था निरस्त
सुल्तानपुर : कुड़वार विकासखंड के बहमरपुर ग्राम पंचायत में सरकारी दुकान के चयन के लिए खुली बैठक में आखिरकार भाजपा नेता चिरंजीवी उर्फ मोंटी मिश्रा ने बाजी मार दी। उनके चाचा गिरिजा दत्त मिश्रा ने 66 मतों के समर्थन से जीत दर्ज कर ली है। गिरिजा को 629 जबकि प्रतिद्वंद्वी रहे साकिब हसनैन को 563 मत प्राप्त हुए हैं। यह मत हाथ उठाकर समर्थन मिला। जीत के बाद कुड़वार अलीगंज रोड पर पटाखे छुड़ाकर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मोंटी मिश्रा जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत सतीश चंद्र पाल व अवर अभियंता लघु सिंचाई राजेश प्रताप, सचिव इंद्रदेव शुक्ला समेत कुड़वार थाना प्रभारी चंद्रभान वर्मा समेत पंचायत विभाग और पुलिस विभाग की मौजूदगी में कोटा चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर प्रधान राम कुमार कश्यप, संदीप प्रजापति, अमरदीप प्रजापति, बीडीसी मोतीलाल, पवन कुमार सिंह, रोहित सिंह, राम बहादुर प्रजापति, अनंत कुमार यादव, बबलू खान, इरशाद मौजूद रहे।
Comments are closed.