- Advertisement -

सुलतानपुर में असलहा लहराने व धमकाने के वायरल हुए वीडियो का आया सच सामने। जब पीड़ित ने सुनाई पुलिस के पहुँचने पर इस आरोपी के जंगल मे भाग जाने की पूरी कहानी।

6

सुलतानपुर में असलहा लहराने व धमकाने के वायरल हुए वीडियो में का आया सच सामने। जब पीड़ित ने सुनाई पुलिस के पहुँचने पर इस डाकू की जंगल मे भाग जाने की पूरी कहानी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- गांव में एक पीड़ित ग्रामीण को दोनों हाथों में असलहा लेकर दबंग का धमकाने का वीडियो अभी जल्द ही वायरल हुआ था।जिसको लेकर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर थाने तक गुहार लगाई।नतीजा यह हुआ कि इस दबंग आरोपी डाकू ने चार नकाबपोश बदमाशों को भेज कर अभी दो दिन पहले पिटाई करा दी साथ ही हिदायत दी कि पुलिस का खेल मत खेलो नही तो जान से हाथ धोना पड़ जायेगा।यह मामला सुलतानपुर जनपद के कुड़वार थाने के मौजा बड़नपुर का है । मंगलवार को पीड़ित अमित मिश्र अपनी फरियाद लगाने जनपद के एसपी से मिलने पहुंचा था,उसने इस अभियुक्त के बारे में और वायरल वीडियो के बारे में क्या क्या जानकारी दी साथ ही वारदात करके सुनाई इस डाकू की जंगल मे भाग जाने की पूरी कहानी। आइये सुनते हैं पीड़ित ने क्या बताई वायरल वीडियो की पूरी कहानी।

Comments are closed.