- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़:।आमने सामने भिड़े बाइक सवार तो फिर डिवाइडर से टकराई कार,अफरा तफरी।

16

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सुल्तानपुर।आमने सामने भिड़े बाइक सवार।एक की हुई मौत, दूसरा सीएचसी कुड़वार से जिला अस्पताल रेफर। बल्दीराय थाना क्षेत्र में इब्राहिमपुर गांव के निकट हलियापुर सुल्तानपुर मार्ग पर हुई दुर्घटना।थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ आशुतोष कुमार बोले शव का कराया जा रहा पंचनामा।मृतक की पहचान धम्मौर थाना क्षेत्र के लौहर भाई निवासी सिराज के रूप में।

- Advertisement -

फिर डिवाइडर से टकराई कर अफरा तफरी

- Advertisement -

सुल्तानपुर : शहर के नवजीवन हॉस्पिटल के निकट बने डिवाइडर पर रविवार की शाम फिर कार टकराई। हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ ने कार को निकालने का प्रयास किया। इस पूर्व ब्यूटी पार्लर से मंडप में जा रही दुल्हन की कार डिवाइडर से टकराकर हादसे की चपेट में आ गई थी। लगातार हो रही घटना के बावजूद प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग डिवाइड संतुलित करने को लेकर आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है।

सुलतानपुर न्यूज़ :- अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में आजाद समाज सेवा समिति का 29 वां वार्षिकोत्सव संपन्न

Comments are closed.