- Advertisement -

Sultanpur News :- राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 45415 मुकदमे

22

◆राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 45415 मुकदमे

◆बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु0 71349688/- का हुआ समझौता

- Advertisement -

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
(सुल्तानपुर) सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 14.12.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज द्वारा प्रातः 10:30 बजे मीटिंग हाल में दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया ।जिसमें समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
आज आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, मोहम्मद अशरफ अन्सारी एवं अपर प्रधान न्यायाधीश, अंकिता शुक्ला एवं शालिनी सागर द्वारा कुल 153 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 16 वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 36 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पिटीशन निस्तारित किया गया तथा राधेश्याम यादव, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सुलतानपुर द्वारा विद्युत एवं बैंक रिकवरी सहित तीन वादों को निस्तारित किया गया।
इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार तृतीय द्वारा एक वाद, राकेश पाण्डेय द्वारा तीन वाद एवं एकता वर्मा द्वारा 179 वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल 1888 प्रीलिटिगेशन बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु0 71349688/- का समझौता किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नवनीत सिंह द्वारा 3883 वाद, सिविल जज प्रवर खण्ड, शुभम वर्मा द्वारा 17 वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा 710 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री पोमेला श्रीवास्तव द्वारा 517 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमित सिंह-तृतीय द्वारा 445 वाद, सिविल जज जू०डि० उत्तरी, राहुल आनन्द-तृतीय द्वारा 15 वाद, सिविल जज जू०डि० कादीपुर, संतोष कुमार वर्मा द्वारा 116 वाद, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी सुश्री अंकिता सिंह द्वारा 344 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खण्ड, अवनीश चन्द्र गौतम, द्वारा 525 वाद, अपर सिविल जज अवर खण्ड, सुश्री प्रगति द्वारा 42 वाद, अपर सिविल जज अवर खण्ड, सुधीर कुमार द्वारा 91 वाद, अपर सिविल जज अवर खण्ड, सुश्री अनुबाला शर्मा द्वारा एक वाद, अपर सिविल जज अवर खण्ड, प्रतीक द्वारा दो वाद, अपर सिविल जज अवर खण्ड, सुश्री राधिका राज द्वारा दो वाद, सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी० महिलाओं के विरूद्ध अपराध, सुश्री प्रियंका दिवाकर द्वारा 11 वाद, सिविल जज जू०डि० मुसाफिरखाना, शिवम् वशिष्ठ द्वारा 154 वाद एवं निस्तारित किये गये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 16549 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 19712 वाद निस्तारित कराये गये ।यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता ने दी है।

mahakumbh 2025 Sultanpur Electric Bus महाकुंभ के बाद आम लोगों को मिलेगी इसकी सुविधा।

Comments are closed.