- Advertisement -

Sultanpur News :- अब सरकारी नलकूपों से किसानों के खेतों की होगी स्वतः सिचाईं, पायलेट प्रोजेक्ट के तहत तीन नलकूपों का हो रहा है चयन।

1

Sultanpur

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

अब गाँवो में लगे सरकारी नलकूपों को विभाग स्वचालित (ऑटोमेटिक) करने जा रही है मतलब बगैर ओपरेटर के ही नलकूप का संचालन होगा यही नही किस नाली व किस किसान के खेत मे पानी जाना है कितनी मात्रा हो होगी, कितना पैसा सिंचाई का लगेगा यह सब एक साथ एक जगह (केंद्रीकृत करके) से होने जा रहा है। इस बात की जानकारी नलकूप खंड सुलतानपुर के अधिशासी अभियंता राजेश यादव ने एक भेंटवार्ता के दौरान के.डी न्यूज़ को बताई। उन्होंने बताया कि यह सब आईयूटी टेक्नोलॉजी के प्रयोग के तहत संभव होने जा रहा है, यह एक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होने वाला है आज शुक्रवार को इसी को लेकर चीफ की बीसी भी हुई हैं। श्री यादव ने आगे बताया कि इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जनपद में तीन नलकूपों को लिया जाएगा। जिनका संचालन यहां से किया जाएगा। वह इस तरह होंगे कि वहां नलकूप के बाहर ताला लगा रहेगा और यहां से संबंधित किसान के खेत मे पानी नाली के माध्यम से पहुंच जाएगा।अधिशासी अभियंता ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस नलकूप के एरिया के सारे कृषको के डेटा यहां सब फीड होंगे। जिससे यहीं से किसानों के खेतों की सिचाईं की जा सकती है।किसानों को कितनी सिचाईं देनी है। नलकूप का ऑन ऑफ करना समेत तमाम संबंधित कार्य यही से केंद्रीकृत करके किया जाएगा। और यह सब संभव इंटरनेट वेस्ट सिस्टम व्यवस्था के तहत हो पायेगा। इस तरह का एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर को सरवर के माध्यम से किसानों व उससे संबंधित सारा डेटा कलेक्ट कर फीड कर दिया जाएगा। और उसी सरवर के माध्यम से किसानो की खेतों की सिंचाई हो सकेगी,इसमें नलकूप के ऑपरेटर की भी जरूरत नही पड़ सकती हैं। बोल्टेज का कम होना ज़्यादा होना यह सब यहां से ही रेगुलेट कर कमांड किया जा सकता है। श्री यादव ने आगे बताया कि आपरेटर वहां जा रहा है कि नही जा रहा है। ट्यूबल चल रहा है कि नही, यही से यह सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी,ट्यूबल कितने दिन से खराब है यह सब सूचनाएं उपलब्ध रहेगी।यह प्रोजेक्ट ट्रायल पर शुरू किया जाने वाला है। बाराबंकी में इस प्रोजेक्ट का सफल प्रयोग हो चुका है।जनपद से तीन नलकूपों का चयन किया जाएगा।बातचीत के अंत मे अधिशासी अभियंता राजेश यादव ने बताया कि इसी संदर्भ में शुक्रवार को लगभग तीन बजे चीफ साहब, मुख्य अभियंता (नलकूप पूर्व) द्वारा बीसी की गई।बहुत जल्द ही यह प्रोजेक्ट धरातल पर शुरू किया जाएगा,सफल होने के बाद जनपद के सभी नलकूपों को इसी तरह से संचालित किया जाएगा।

Sultanpur News :- के.एन.आई.सी.ई.करौंदिया में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

Comments are closed.