- Advertisement -

Sultanpur News :- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

3

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

     सुलतानपुर 20 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा राशि प्राप्त किये हुये लाभार्थियों के सम्बंध में सभा को अवगत कराया गया। 
   सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा सभा को अवगत कराया गया कि माह अक्टूबर 2024 में कुल 374 नानफाइलर व्यापारियों पर समय से रिटर्न दाखिल न किये जाने पर जीएसटी अधिनियम के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि आप लोग समय से आयकर रिटर्न दाखिल करें, जिससे अर्थदण्ड से बचा जा सके। बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु  एक कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि उक्त कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन में अपना सहयोग प्रदान करें। 

बैठक में उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त राज्य कर, अधीशाषी अभियन्ता यूपीपीसीएल सुलतानपुर, जिला उद्यान आधिकारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आबकारी निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

Amethi News :- किसान से प्रशासनिक दबंगई की वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

Comments are closed.