- Advertisement -

Sultanpur News :- पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले में 778 पशुओं का हुआ इलाज।

19

पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले में 778 पशुओं का हुआ इलाज।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर – विकास क्षेत्र कूरेभार के ग्राम सभा भटवारा में बुधवार को पं० दीन दयाल पशु आरोग्य मेले शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेले का उद्‌घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवतील सिंह सोनू द्वारा गोपूजन के उपरान्त फीता काट कर किया गया। प्रमुख द्वारा मिनरल मिक्सर पशुपालको में बाँट कर पशुपालन द्वारा आय दोगुनी करने के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। ब्लाक के पशुचिकित्साधिकारी डा० शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पशुओं के रोग संबंधित बचाव व विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। व डा० वीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा आये हुए बांझपन संबंधित पशुओं की चिकित्सा की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान भटवारा संदीप यादव, ग्राम प्रधान रामदासपुर जमुना सिंह, सूर्यनरायण सिंह, भगवत प्रसाद, राम खेलावन यादव, राम चन्दर सिंह, बृजमोहन सिंह, राजमणि यादव आदि उपस्थित रहें। कुल 778 पशुओं की चिकित्सा व दवापान किया गया। मेले में कुल 183 बड़े पशु व 595 छोटे पशु पंजीकृत किए गए। पशुचिकित्सा विद के अलावा पशुपालन विभाग के श्याम लाल अमित सिंह, अरुण सिंह, संदीप, सुमन व राज बहादुर ने अपना योगदान दिया।

Sultanpur News:- ऐतिहासिक पर्यटन स्थल करिया बझना का सबसे बड़ा मेला हुआ सम्पन्न। Kariya Bajhana Dham।

Comments are closed.