Sultanpur news :- शुक्रवार शाम हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग ।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
शुक्रवार शाम दर्दनाक हुआ सड़क हादसा। डम्फर की टक्कर से एक युवक की मौत । दूसरा व्यक्ति घायल ।गंभीर रूप से घायल युवक को निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया भर्ती।बल्दीराय थाना क्षेत्र हलियापुर-कूरेभार बेलवाई मार्ग के पास हुआ सड़क हादसा। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम संझौवा निवासी पिन्टू पुत्र जियालाल के रूप में ।साइकिल सवार घायल की पहचान ग्राम पूरे सुकाल मजरे तुलसीपुर निवासी राम सुमिरन पुत्र राम पदारथ उम्र (65) वर्ष के रूप में ।सूचना पर पहुँची पुलिस,शव का पंचनामा करवाने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजी डेड बॉडी। बल्दीराय थाना प्रभारी/ट्रेनी सीओ आशुतोष कुमार बोले, दुर्घटना में मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
लखनऊ वाराणसी फोरलेन के सोनावा चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट। कई गाड़ियों की आपस में टक्कर। सुल्तानपुर से जौनपुर जाने वाली पटरी पर हुई भिड़ंत। भिड़ंत में एक पिकअप, स्कॉर्पियो, बलेनो, एक बसज और दो ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त। मौके पर पुलिस की टीम मौजूद। सगे भाई काल्विन और ऋषभ पुत्र मिलविन निवासी क्षितईपुर जिला वाराणसी गंभीर स्थिति में। इलाज के लिए भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। कोतवाल रविंद्र कुमार सिंह बोले, 4 से 5 गाड़ियां आपस में हुई क्षतिग्रस्त। वाहनों को हटाकर खुलवा दिया गया ट्रैफिक जाम।
Sultanpur News अबकी बार रोड़वेज बसों में नही लगेगी फॉग लाईट, लग रहे हैं फॉग बल्ब- एआरएम।
Comments are closed.