Sultanpur News -:सुल्तानपुर के पूर्व नायब तहसीलदार करोड़ो रु के गबन मामले में अरेस्ट
सुल्तानपुर के पूर्व नायब तहसीलदार करोड़ो रु के गबन मामले में अरेस्ट आ रही है सूचना
अयोध्या।
वाराणसी आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व नायब तहसीलदार राम प्रीत यादव को किया गिरफ्तार, थाना महाराजगंज के अल्नाभारी से किया गिरफ्तार, पूर्व नायब तहसीलदार राम प्रीत यादव पर एक करोड़ 05 लाख रुपए के गबन का आरोप, सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान गबन का आरोप, पूर्वांचल एक्सप्रेस के निर्माण के दौरान किसानो की जमीन की रजिस्ट्री व मुआवजे दिलाने के नाम पर एक करोड़ 05 लाख रुपए का किया था गबन, 4 वर्ष पहले हो चुके हैं रिटायर, सुल्तानपुर के कादीपुर थाना में 2016 में दर्ज हुआ था मुकदमा।
आखिर डर क्यों रहा हैं विपक्ष ,क्या भाजपा के लिए राह होगी आसान ? One Nation One Election | देखे रिपोर्ट
Comments are closed.