- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- विश्व एड्स दिवस पर मेडिकल कालेज में एक गोष्ठी का हुआ आयोजन।

12

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसम्बर 2024 को स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज सुल्तानपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डा0 राधा बल्लभ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया गोष्ठी में डा0 सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा बताया गया की एच आईवी /एड्स बीमारियों का समूह है, एड्स के मरीज के साथ कोई भेद भाव न किया जाय, इनको सामान्य नागरिक की तरह ही समझा जाय , गोष्ठी में सीएमएस डा0 एस के गोयल कार्यक्रम अधिकारी एड्स /जिला क्षय रोगी अधिकारी डा0आर के कन्नौजिया द्वारा बताया गया की HIV बीमारी से व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे शरीर में बीमारियों का समूह बन जाता है, एवं दिनांक 7दिसम्बर 24 से 25मार्च 2025 तक कुल 100दिनों तक विशेष टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलेगा जिसमें टीबी के मरीजों की निःशुल्क जाँच व उपचार किया जायेगा,से , सी एम एस पुरुष डा0 एस के गोयल, सी एम एस महिला डा0 आर के यादव, प्रभारी ए आर टी, डा0 राम धीरेन्द्र , डा0 अफसार, डा0 सरोज दूबे, डा0 श्याम करन, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये, प्रताप सेवा समिति के सदस्यों ने निम्न स्लोगन पढ़ा एड्स का ज्ञान बचाये जान, हम सबने ठाना है – एड्स को दूर भगाना है, अपने रिश्ते के प्रति रहिये ईमानदार -नही तो बनेगे एड्स के भागीदार, एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ -इस बीमारी को दूर भगाओ, एड्स पीड़ितों का रखो मान -विश्व एड्स दिवस पर चला जागरूकता अभियान, आओ मिलकर कसम खाएं -एड्स को दूर भगाये, एड्स दिवस पर है ए नारा -एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा, टीबी हारेगा -देश जीतेगा, दो सप्ताह से खांसी, बुखार, भूख कम लगना वजन घटने का लक्षण आये -नजदीक के अस्पताल में मुफ्त बलगम जाँच कराएं इत्यादि नारों के साथ गोष्ठी का समापन किया गया,मेडिकल कालेज के महिला विंग के हाल में इस अवसर पर एक एच आई वी एड्स को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,आइसीटीसी में ए आर टी प्रभारी डा0अफसार द्वारा एक जागरूकता कैम्प भी लगाया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीबी क्लिनिक के पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, पीपीएम फहीम, , डीपीटीसी पंकज तिवारी, जुबेर अहमद,शहज़ाद अहमद,प्रताप सेवा समिति के विजय विद्रोही,अनूप श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ पीपीटीसी की दीपशिखा मिश्रा,एस टी आई की काउंसलर सीमा श्रीवास्तव, सत्यनारायण सिंह, अवनीश सिंह, बलराम पाल, अस्मिता तिवारी,रितेश श्रीवास्तव प्रभात सिंह, पायल, प्रनीत, सपना, अर्चना, आदि ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने के साथ सहयोग किया।

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- अब राम पथ गमन मार्ग पर बने शौचालय दिखेगे चकाचक, पेंट माई टॉयलेट अभियान शुरू।

- Advertisement -

Comments are closed.