सुलतानपुर न्यूज़ – अभी सालभर के बने शहर के चर्चित गोपालदास का पुल दरकना कर दिया शुरू।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुलतानपुर न्यूज़ – अभी हाल ही लगभग सालभर के बने शहर के चर्चित गोपालदास का पुल दरकना शुरू कर दिया हैं। गौरतलब हो कि पिछली जनवरी 2024 को इस पुल का निर्माण पूर्ण होने के बाद आवागमन शुरू हुआ था। बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद मेनका गांधी की पैरवी पर शहर के अयोध्या-प्रयागराज लिंक हाईवे पर लगभग 100 साल पहले बने गोपालदास पुल को फोरलेन में तब्दील करने की योजना पर पुल की लम्बाई 35 मीटर और चौड़ाई 14 मीटर निर्धारित कर तैयार किया। पुल निर्माण में लगभग 3.50 करोड़ रुपए भी लग गए। लेकिन करोड़ो रूपये खर्च करने बाद पुल की दोनों तरफ बनी सीमेंटेड बाउंड्रीवाल से दरकने की शुरुआत हो गई है और विभाग हैं कि उसपर ध्यान नही दे रहा है। इस पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड के ऐक्शचियान से फोन व वाट्सएप पर फ़ोटो भेज कर उनका पक्ष लेना चाहा गया लेकिन पक्ष तो छोड़िए फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा गया। और ना ही वाट्सएप पर कोई जबाब दिया गया। वही जब विभाग की एई वंदना यादव से इस बाबत जानकारी चाही गई तो उनका कहना था उसका चार्ज मेरे पास नही है उचित होगा कि हमारे साहब से बात कर ले। और इधर साहब का फोन हैं कि घनघनाने के बाद भी नही उठ रहा है।
Comments are closed.