- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

2

खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दूबेपुर (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) का प्रतिनिधि मंडल मांडलिक मंत्री अयोध्या शमीम अहमद एवं ब्लॉक अध्यक्ष दूबेपुर/जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर राम तीर्थ वर्मा से नववर्ष पर शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाएं ज्ञापित किया। शिक्षक समस्याओं के सम्बन्ध में रमेश तिवारी ने एक दिन अनुपस्थिति पर वेतन बहाल करने हेतु आख्या भेजने,लंबित एनपीएस पत्रावली लेखा कार्यालय भेजने,ऑनलाइन पेंडिंग एरियर फॉरवर्ड करने,31 मार्च 2025 को सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पूरित कर पत्रावली तैयार कराने,लंबित चयन वेतनमान फाइल स्वीकृति हेतु बीएसए कार्यालय भेजने,चयन वेतनमान प्राप्त कर चुके शिक्षकों की प्रविष्टियां उनके मानव संपदा पर दर्ज करने का अनुरोध किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज सेवा पुस्तिका पूर्ण हो गई है उस पर आज हस्ताक्षर कर दिए हैं। एक दिन अनुपस्थिति पर आख्या एक/दो दिन में भेज दी जाएगी। शेष कार्य भी समय से पूर्ण कराए जाएंगे।इस अवसर पर मंत्री दूबेपुर फिरोज अहमद,उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह,अटेवा अध्यक्ष दूबेपुर राजेश पाण्डेय,सोहन कुमार, खुर्शीद अहमद,बीना पाण्डेय,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,प्रवीन जायसवाल,इरफ़ान,अनूप,योगेन्द्र सिंह,राकेश वर्मा,उमाकांत व दिलशाद मौजूद रहे।

सुलतानपुर न्यूज़ – अभी सालभर के बने शहर के चर्चित गोपालदास का पुल दरकना कर दिया शुरू।

Comments are closed.