सुलतानपुर न्यूज़ :- समाजसेवी अब्दुल हक़ को मिला सोशल वर्क ऑफ दा ईयर अवार्ड।
सुल्तानपुर- समाजसेवी अब्दुल हक़ को मिला सोशल वर्क ऑफ दा ईयर अवार्ड।जिले के कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक ने जनपद वासियों को गौरान्वित किया है। अब्दुल हक को सोशल वर्क ऑफ दा ईयर आवार्ड 2024-25 का ख़िताब मिला है। राजधानी लखनऊ में रॉयल मीडिया की ओर से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें ये आवार्ड मिला है।
सुलतानपुर न्यूज़ :- प्रतिभा संसाधनों की नहीं होती मोहताज : चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल
Comments are closed.