- Advertisement -

Sultanpur News :- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कक्षा 12 तक अपग्रेड,इस सत्र से पढ़ाई शुरू।

10

सुलतानपुर :- प्रदेश में ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को कक्षा 12 तक अपग्रेड किया गया है।जिसमें इस सत्र से इंटर तक की पढ़ाई शुरू होनी है।इस बात की जानकारी जनपद के बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने एक भेंटवार्ता के दौरान के.डी न्यूज़ को दी। उन्होंने बताया कि अभी तक इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई होती थी। उच्चीकृत हो जाने के बाद छात्राएं एक ही विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई कर सकेंगी।श्री गुप्ता ने आगे बताया कि जनपद में आर्थिक रूप से कमजोर और ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का संचालन हो रहा है। यहां कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को आवासीय सुविधा के साथ पढ़ाई कराई जा रही है। उपेंद्र गुप्ता ने अपनी बात पर जोर देते हुए बताया कि अक्सर यह देखा जा सकता है कि कक्षा आठ के बाद या तो पढ़ाई छूट जाती या फिर अभिभावक पढ़ाने को लेकर दिलचस्पी नहीं लेते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए शासन ने बेटियों को कस्तूरबा में ही 12वीं तक की पढ़ाई कराने का फैसला किया है। इससे गरीब बच्चों को राहत मिलेगी।बातचीत के अंत मे बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को रहने, खाने-पीने एवं पढ़ाई की सुविधा मिल रही है। 12वीं तक उच्चीकृत होने पर हर विद्यालय में छात्राओं को मुफ्त में सभी आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। इससे छात्राओं का भविष्य सुधारने में मदद मिल सकेगी।

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

Comments are closed.