Sultanpur News :- अब फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिल सकेगी किसान सम्मान निधि।
अब फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिल सकेगी किसान सम्मान निधि।
Sultanpurnews, #Sultanpurnewstoday,
Kdnewssultanpur, #Sultanpurnewslive, #Sultanpurlatestnewstoday, #Sultanpurnewsinupdatedhindi, #awadhitaknews,
awadhitak,
सुलतानपुर- किसानों को अब बिना फार्मर रजिस्ट्री के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। शासन ने इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। सीएससी पर पहुंचकर किसान अपना फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं। इसके अलावा कृषि, राजस्व व पंचायत विभाग इसके लिए किसानों को जागरूक कर रहा है। इस बात की जानकारी उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी ने के.डी न्यूज़ को बताई।
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। इसके तहत उनको दो हजार रुपये प्रत्येक तीन माह के अंतर से दिए जाते हैं। जो सीधे किसानों के खाते में जाते हैं। किसानों को अब इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी। बिना इसके अब किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा। 15 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर किसान सम्मान निधि की राशि रूक सकती है। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल जिस पर ओटीपी आयेगा, खतौनी की छाया प्रति लेकर अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपने फॉर्मर रजिस्ट्री की आईडी बनवा सकते हैं।
जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने बताया कि जनपद में कुल किसान 405153 हैं, अभी तक 34290 किसानों की
फॉर्मर रजिस्ट्री बन चुकी । उन्होंने आगे बताया कि कर्मचारियों हो हिदायत दी गई है कि प्रतिदिन प्रति कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा आईडी बनवाना सुनिश्चित करें।ग्राम प्रधानों से कहा जा रहा है कि अपने-अपने ग्राम के पीएम किसान के लाभार्थियों का फार्मर आईडी जरूर बनवाएं ताकि कोई भी कृषक लाभ से वंचित न रहे।
वही उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान विवरण तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सीडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी। किसान की सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए किसान वेब पोर्टल व मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा किसान जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, उससे लिंक मोबाइल नंबर एवं जमीन की खतौनी लेकर अपना फार्म रजिस्ट्री में दर्ज करा सकते हैं। श्री यादव ने आगे जानकारी देते हुए किसानों से कहा कि पीएम किसान के लाभार्थी अपने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण अवश्य करा लें। इस संबंध में कृषि, राजस्व एवं पंचायत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी आप कृषकों को जागरूक कर बनवाने में सहायता प्रदान करेंगे। बातचीत के अंत मे जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी ने बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।
Sultanpur News :- नाम बदल कर युवक ने युवती को बनाया लव-जेहाद का शिकार।
Comments are closed.