Sultanpur News :- नाम बदल कर युवक ने युवती को बनाया लव-जेहाद का शिकार।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
नाम बदलकर अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने युवती को बनाया लव-जेहाद का शिकार। बहला फुसलाकर लंबे समय तक युवती का हुआ यौन शोषण। मौलवियों को बुलाकर धर्मान्तरण के प्रयास के दौरान खुली पोल, युवती पहुंची कोतवाली। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह और प्रदेश महामंत्री जयशंकर द्विवेदी की पहल पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महमूद उर्फ़ सोनू निवासी गभडिया थाना कोतवाली नगर को लिया हिरासत में। युवती के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने शुरू की विधिक कार्रवाई। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, युवती के प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया जा रहा मुकदमा।
प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
आज दिनांक 5.1.2025 को एक महिला निवासी थाना जयसिंहपुर ने थाना को० नगर में लिखित प्रार्थाना पत्र दिया। जिसमें वादिनी द्वारा यह कहा गया कि अभियुक्त जो थाना को० नगर के गभडिया का निवासी है। उसके द्वारा 15 महीने पहले वादिनी से सम्पर्क कर उसका विश्वास अर्जित किया। वादिनी ने यह भी आरोप लगाया कि अभियुक्त के द्वारा अपने धार्मिक पहचान को छिपाया गया। बाद मे जब वादिनी द्वारा विवाह करने के लिए बोला गया। तब अभियुक्त ने वादिनी के ऊपर लगातार धर्म परिवर्तन हेतु दबाव बनाया जाने लगा। वादिनी के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गयी है एवं आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया प्रचलित है।
Comments are closed.