- Advertisement -

Sultanpur News :- बल्दीराय स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, क्लीनिक बंद कर भागे झोलाछाप,दर्जनों सील

7

बल्दीराय स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, क्लीनिक बंद कर भागे झोलाछाप,दर्जनों सील

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर : बल्दीराय तहसील क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दर्जनों झोलाछाप के क्लीनिक को सीज कर दिया।बल्दीराय तहसील क्षेत्र में दो दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक संचालित हैं,जहां ग्रामीण लोगों से क्लिनिकों पर दवा के नाम पर झोलाछाप जमकर उगाई कर चांदी काट रहे हैं। झोलाछापों के इलाज से कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। इसी क्रम में बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय की टीम ने शनिवार को झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया।शनिवार को डॉ.अशोक मिश्रा,डॉ.नन्दलाल यादव व वरिष्ठ फार्मासिस्ट के.के दुबे ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ अरवल बाजार में डॉ हरि भवन यादव,डॉ पी.एन यादव,सैनी बाजार में डॉ राजा राम यादव,गोविंदपुर में डॉ रामजी,डोभियारा में डॉ टी.के सरकार (डॉ बंगाली),भवानीगढ़ में डॉ रमेश कुमार यादव व डॉ भीम सेन यादव की क्लीनिक पर छापेमारी की। इस दौरान कई झोलाछापों ने शटर डाल दिए और मौके से फरार हो गए। टीम ने अंदर जांच की तो मरीजों का इलाज चलता हुआ मिला। मौके से नशीले पदार्थ की दवाएं,इंजेक्शन,बोतल,सैंपल की दवाएं,जेनेरिक दवाएं मिलीं,जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।इसी संदर्भ में चिकित्सा अधिकारी बल्दीराय डॉ.रमेश यादव ने बताया कि काफी दिनों से झोलाछाप बिना डिग्री हासिल किए अवैध क्लीनिक चला रहे थे। गुप्त शिकायत पर पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया। मगर झोलाछाप ने उसे नजरअंदाज कर दिया। छापेमारी कर क्लीनिक को सीलकर तीन दिन में संबंधित कागजात स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में उपलब्ध कराने को आदेश दिए हैं। प्रस्तुत नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी पर सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन टिकट बाबू के बिगड़े बोल,वीडियो बनाकर कर दो ट्वीट,कुछ नही उखाड़ पाओगे?

Comments are closed.