- Advertisement -

Sultanpur News :- अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा रविवार को की जा रही हैं आयोजित

25

अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा रविवार को की जा रही हैं आयोजित

जारी किया गया प्रेसनोट।

- Advertisement -

एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों (जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 30.11.2024 तक कम से कम 03 वर्ष तक बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके है) एवं कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हो) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व उनके बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में श्रम विभाग के अधीन अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तर पर जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील अन्तर्गत अमराई गांव में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कक्षा-06 से संचालित किया जा रहा है।

उक्त अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-06 में 140 छात्रों (70 छात्र एवं 70 छात्राएं, जिनका जन्म 01.05.2013 से 31.07.2015 के मध्य हो) तथा कक्षा-09 में 140 छात्रों को (70 छात्र एवं 70 छात्राएं, जिनका जन्म 01.05.2010 से 31.07.2012 के मध्य हो) प्रवेश दिया जाना है। कक्षा-06 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण तथा भाषा परीक्षण से सम्बन्धित टेस्ट लिए जायेंगें। इसी प्रकार कक्षा-09 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से अंग्रेजी, हिन्दी, गणित तथा विज्ञान से सम्बन्धित टेस्ट लिए जायेंगें। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र दिनांक 20.01.2025 तक प्राप्त एवं जमा किये जायेगें। आवेदन-पत्र सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जनपद सुलतानपुर से प्राप्त एवं जमा किये जा सकतें है। अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा दिनांक 16.02.2025 (दिन रविवार) को निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

- Advertisement -

विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त गनपत सहाय पी०जी० कॉलेज के सामने पयागीपुर सुलतानपुर से अथवा मोबाइल नम्बर 8787081978, 7054807536, 9716486957, 8787049072, 8090531532 एवं 9140687628 पर सम्पर्क कर सकतें है।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

Sultanpur News :- दस हजार की लूट मामले में मुकदमा दर्ज।

Comments are closed.